नए कलर ऑप्शन में लॉन्च हुआ TVS N TORQ 125 Race Edition
punjabkesari.in Monday, Sep 12, 2022 - 07:29 PM (IST)

ऑटो डेस्क: TVS Motor Company ने 12 अगस्त को TVS N TORQ 125 Race Edition को एक नए मरीन ब्लू कलर ऑप्शन में लॉन्च किया है। कंपनी का कहना है कि इसे मौजूदा रेड कलर ऑप्शन के साथ ही सेल के लिए उपलब्ध करवाया जाएगा। बता दें कि मरीन ब्लू कलर में नए TVS NTORQ 125 Race Edition को 87,011(एक्स-शो रूम दिल्ली) रुपए में लॉन्च किया गया है और कंपनी द्वारा पूरे भारत में इस नए कलर ऑप्शन के लिए बुकिंग लेना शुरू कर दिया गया है।
TVS NTORQ 125 Race Edition के पावरट्रेन में कोई बदलाव नहीं किए गए। यानि कि इसमें वर्तमान, 124.8 cc का इंजन ही दिया है। यह इंजन 7,000 rpm पर 9.38 PS की पावर और 5,500 rpm पर 10.5 Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इसके अलावा कंपनी यह दावा कर रही है कि इससे 95 Kmph की टॉप स्पीड हासिल की जा सकती है। इतना ही नही मात्र 9 सेकेंड में यह स्कूटर 0 से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार भी पकड़ सकता है।
बात इसकी डिज़ाइनिंग की करें तो इसके फ्रंट में सिग्नेचर एलईडी टेल और हेडलैंप दिए हैं, जो इसके एक अट्रैक्टिव और शार्प लुक प्रदान करते हैं। इसके अलावा इसे स्पोर्टियर लुक प्रदान करने के लिए इसमें डायमंड कट अलॉय व्हील्स भी शामिल किए हैं। वहीं अन्य फीचर्स की बात करें तो रेस एडिशन TVS SmartXonnectTM, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, डुअल साइड स्टीयरिंग लॉक, पार्किंग ब्रेक USB चार्जर, आदि फीचर्स से लैस है।