टीवीएस कंपनी का यूरोपीय मार्केट में एंट्री का प्लान, एमिल फ्रे ग्रुप के साथ कंपनी की साझेदारी
punjabkesari.in Monday, Nov 20, 2023 - 03:03 PM (IST)
ऑटो डेस्क: भारत में धूम मचाने के बाद टीवीएस अब यूरोपीय मार्केट में एंट्री का प्लान बना रही है। कंपनी ने अपने प्रोडक्ट्स के आयात और बिक्री के लिए ज्यूरिख स्थित एमिल फ्रे ग्रुप के साथ साझेदारी की है।
एमिल फ्रे ग्रुप यूरोप की 100 साल पुराना एक व्यापक वितरण नेटवर्क है, जो टीवीएस के अलावा अन्य ब्रांडस् को भी अन्य सुविधाएं प्रदान करता है। इस साझेदारी को टीवीएस की वैश्विक विस्तार योजनाओं में एक महत्वपूर्ण कदम कहा जाता है। बता दें कि टीवीएस ने अपने यूरोपीय ग्राहकों के लिए - जुपिटर 125, एनटॉर्क, रेडर, आईक्यूब एस, रोनिन, अपाचे आरआर 310 और अपाचे आरटीआर 310 सात मॉडल पेश किए हैं।
टीवीएस मोटर कंपनी के एमडी सुदर्शन वेणु ने कहा, "एमिल फ्रे के साथ यह रणनीतिक गठबंधन हमारी वैश्विक विस्तार रणनीति में एक महत्वपूर्ण कदम है। यूरोप हमारे लिए एक प्रमुख बाजार होगा, और इस साझेदारी के माध्यम से, हमारा लक्ष्य अपने अत्याधुनिक उत्पादों को लाना है।" यूरोपीय ग्राहकों के करीब।"