टोयोटा लाएगी नई इलेक्ट्रिक कारें, सिंगल चार्ज पर देंगी 1200 km तक की रेंज
punjabkesari.in Tuesday, Sep 19, 2023 - 01:11 PM (IST)

ऑटो डेस्क. टोयोटा आने वाले समय में एक से बढ़कर एक इलेक्ट्रिक कारें लेकर आने वाली है, जिसमें से एक की रेंज 1200 किलोमीटर तक हो सकती है। अगर यह कार भारत में लॉन्च होती है तो लोग दिल्ली से बिहार एक बार बैटरी चार्ज में पहुंच सकेंगे। चलिए जानते हैं इनके बारे में...
रिपोर्ट्स के अनुसार, टोयोटा लंबे समय से सॉलिड-स्टेट बैटरी टेक्नोलॉजी पर काम कर रही है। कंपनी साल 2028 तक सॉलिड-स्टेट बैटरीज का मास प्रोडक्शन शुरू कर देगी और ऐसे में मौजूदा लिथियम आयन बैटरी के मुकाबले नई बैटरी में लिक्विड की बजाय सॉलिट इलेक्टोलाइट देखने को मिलेंगे। माना जा रहा है कि फर्स्ट जेनरेशन वाली सॉलिट स्टेट बैटरीज से युक्त कारों की सिंगल चार्ज पर बैटरी रेंज 1200 किलोमीटर तक की हो सकती है। इस बैटरी को महज 10 मिनट में 80 फीसदी तक चार्ज किया जा सकेगा।
रिपोर्ट्स के अनुसार, आने वाले समय में यह कंपनी ऐसी इलेक्ट्रिक कारें पेश कर सकती हैं, जिनकी सिंगल चार्ज पर रेंज 1500 किलोमीटर से भी ज्यादा होगी। कंपनी का कहना है कि सॉलिड-स्टेट बैटरी से लैस इलेक्ट्रिक कारों की कीमत भी तुलनात्मक रूप से किफायती होगी। ऐसे में निकट भविष्य में आपके लिए कम दाम में ज्यादा बैटरी रेंज वाली इलेक्ट्रिक कारें आ रही हैं, जो पर्यावरण के अनुकूल तो होंगी ही, साथ ही किफायती भी।