सितंबर में 23,590 यूनिट्स की बिक्री के साथ टोयोटा ने हासिल की 53 प्रतिशत की बढ़ोतरी
punjabkesari.in Sunday, Oct 01, 2023 - 04:19 PM (IST)

ऑटो डेस्क. टोयोटा ने सितंबर में कुल 23,590 यूनिट्स की बिक्री की है, जिसके कारण सालाना आधार पर 53 प्रतिशत का फायदा हुआ है। कंपनी ने भारत में करीब 22,168 यूनिट्स की बिक्री की है और लगभग 1,422 यूनिट्स का निर्यात किया है। टोयोटा ने पिछले साल सितंबर में कुल 15,378 यूनिट्स की सेल की थी।
टोयोटा किर्लोस्कर मोटर के बिक्री और रणनीतिक विपणन के उपाध्यक्ष अतुल सूद ने कहा कि बिक्री प्रदर्शन कंपनी के विविध उत्पाद पोर्टफोलियो की बढ़ोतरी दिखाई दे रही है। हम अपने प्रोडक्ट में लगातार बढ़ोतरी मांग देख रहे हैं, जिसके कारण कंपनी का रिकॉर्ड - तोड़ प्रदर्शन हो रहा है। जैसे -जैसे हम त्योहारी सीजन में आगे बढ़ रहा है। जिसमें मांग लगातार बढ़ती रहेगी, जिससे ब्रिकी में और बढ़ोतरी होगी।
कंपनी ने कहा कि चालू वित्त वर्ष के पहले छह महीनों में थोक ब्रिकी 35 प्रतिशत बढ़कर 1,23,939 यूनिट हो गई। पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में यह 91,843 यूनिट्स थी। चालू वित्त वर्ष के पहले छह महीनों में, कंपनी ने देश भर में अपनी पहुंच 577 से बढ़ाकर 612 टचपॉइंट तक कर ली है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Utpanna Ekadashi: 8 या 9 दिसंबर जानें, किस दिन मनाई जाएगी मार्गशीर्ष माह की पहली एकादशी

Kharmas 2023: जल्द ही शहनाइयों के साथ इन चीजों पर लगेगा break, जानें कब से लगने जा रहा है खरमास ?

चुनावी नतीजों के बीच ‘इंडिया' गठबंधन का बड़ा फैसला

घर में लगाएं भोलेनाथ की ऐसी तस्वीर, जिंदगी की परेशानियां होंगी दूर