Toyota ने शुरू की नई Innova Crysta के लिए बुकिंग्स
punjabkesari.in Friday, Jan 27, 2023 - 12:46 PM (IST)

ऑटो डेस्क: जापानी कार निर्माता ने टोयोटा ने नई इनोवा क्रिस्टा के लिए बुकिंग्स लेना शुरू कर दिया है। इस एमपीवी के लिए बुकिंग 50,000 रुपए का टोकन अमाउंट रखा गया है। हालांकि कंपनी द्वारा 2023 टोयोटा इनोवा क्रिस्टा की कीमतों का ऐलान नहीं किया है। अनुमान है कि अगले महीने इसकी कीमत के बारे में घोषणा की जाएगी। कंपनी ने नई क्रिस्टा को नए डिज़ाइन के साथ पेश किया है।
नई क्रिस्टा को 4 वेरिएंट्स-G, GX, VX, ZX में पेश किया गया है। यह एमपीवी 5 कलर ऑप्शन-pearl Crystal, Shine, Super white, Silver, Attitude Black, Advant Garde Bronze में अवेलेबल होगी। फीचर्स की बात करें तो क्रिस्टा के इंटीरियर में 8 इंच की टचस्क्रीन डिस्प्ले, टीएफटी ड्राइवर डिस्प्ले, रियर ऑटो एसी के साथ डिजिटल डिस्प्ले, 8 वे पावर एडजस्टेबल ड्राइवर सीट को शामिल किया गया है। सेफ्टी के लिए इसमें 7 एयरबैग, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, व्हीकल स्टेबिल्टी कंट्रोल, हिल स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल, एबीएस जैसे फीचर्स दिए गए हैं।