मलेशिया मे टोयोटा इनोवा जेनिक्स के नाम से सेल होगी Toyota Innova hycross
punjabkesari.in Saturday, Jun 24, 2023 - 06:21 PM (IST)

ऑटो डेस्क: Toyota Innova hycross को कंपनी ने कुछ समय पहले ही मार्केट में लॉन्च किया था। अब इसे इनोवा जेनिक्स के नाम से मलेशिया में भी लॉन्च कर दिया है। इसमें भारत में उपलब्ध हाईक्रॉस वाले ही पावरट्रेन दिए गए हैं। मलेशिया में इसे केवल एक वेरिएंट में पेश किया गया है।
मलेशिया में पेश की गई इनोवा जेनिक्स के डिज़ाइन में कोई बदलाव नही किए गए हैं। इसमें हाईक्रॉस वाले ही 18-इंच अलॉय व्हील, एलईडी लाइटिंग और ग्रिल पर हनीकॉम्ब पेटर्न दिया गया है। इसके केबिन को ऑल-ब्लैक थीम ही दिया गया है। फीचर्स की बात करें तो मलेशिया में पेश की गई इनोवा में 10-इंच टचस्क्रीन, 8 वे पावर एडजस्टेबल सीट्स, पैनोरमिक सनरूफ (केवल हाइब्रिड), 7-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और पडल शिफ्टर जैसे फीचर दिए हैं।
मलेशिया में इसमें भारत में उपलब्ध इनोवा हाईक्रॉस वाले ही पावरट्रेन का ऑप्शन दिया गया है। यह 174पीएस 2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल और 186पीएस 2-लीटर स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड पावरट्रेन में उपलब्ध है।