Toyota Innova Hycross को घर लाने के लिए करना होगा इंतजार, जानें कितना है वेटिंग पीरियड

punjabkesari.in Tuesday, Nov 21, 2023 - 11:17 AM (IST)

ऑटो डेस्क. अगर आप इस महीने Toyota Innova Hycross खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो इसकी डिलीवरी के लिए आपको इंतजार करना पड़ सकता है। यह गाड़ी दो वेरिएंट Hycross petrol और hybrid में आती है। Hycross petrol पर 4-6 महीने का वेटिंग पीरियड है। वहीं hybrid वेरिएंट पर प्रतीक्षा अवधि 9-12 महीने तक है। ज्यादा मांग के कारण Innova Hycross hybrid के ZX और ZX(O) वेरिएंट की बुकिंग को अस्थायी तौर पर बंद कर दी गई है।

PunjabKesari


पावरट्रेन

इस गाड़ी में दो इंजन - 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन और 2.0-लीटर स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड दिए गए हैं। पेट्रोल वेरिएंट CVT गिरयबॉक्स और हाइब्रिड ई-ड्राइव ट्रांसमिशन से लैस है। petrol Hycross 23.24kpl का माइलेज देती है। वहीं hybrid 16.13kpl का माइलेज देती है।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Parminder Kaur

Related News