साल की शुरुआत में ही टोयोटा ने बढ़ाई अपने मॉडल्स की कीमतें

punjabkesari.in Wednesday, Jan 03, 2024 - 03:07 PM (IST)

ऑटो डेस्क: नए साल के आगमन के साथ ही कार कंपनियों ने कीमतों में बढ़ोतरी का ऐलान कर दिया है। बीते साल में कंपनियों द्वारा कीमत में इज़ाफे की बात कही थी। टोयोटा ने शुरुआत में ही अर्बन क्रूजर हैराइडर, इनोवा हाइक्रॉस और इनोवा क्रिस्टा की कीमत में इज़ाफा कर दिया है।

Toyota Urban Cruiser Hyryder Price - Images, Colours & Reviews - CarWale

Hyryder की बात करें तो, ग्रैंड विटारा पर आधारित टोयोटा की मिड साइज़ एसयूवी की कीमतों में 28,000 रुपये तक की बढ़ोतरी की है। यह केवल बेस E NeoDrive वैरिएंट पर लागू होता है। इसी तरह, एस ई-सीएनजी और जी ई-सीएनजी वेरिएंट 15,000 रुपये तक महंगे हो गए हैं।

Toyota Innova Crysta Price - Images, Colours & Reviews - CarWale

टोयोटा हाइब्रिड के चुनिंदा वेरिएंट, जिनमें एस नियोड्राइव, एस एटी नियोड्राइव, एस हाइब्रिड, वी एडब्ल्यूडी नियोड्राइव, जी हाइब्रिड और वी हाइब्रिड शामिल हैं, अब रुपये का प्रीमियम कमाएंगे। वहीं, G NeoDrive, G AT NeoDrive, V NeoDrive और V AT NeoDrive की कीमतें अपरिवर्तित रहेंगी।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News