टोयोटा के ग्राहकों को होगा फायदा, कंपनी ने इनोवा हाईक्रॉस और फॉर्च्यूनर के प्रोडक्शन को बढ़ाने का लिया फैसला

punjabkesari.in Friday, Apr 21, 2023 - 02:02 PM (IST)

ऑटो डेस्क. रिपोर्ट्स के अनुसार, भारत में टोयोटा की एमपीवी और एसयूवी की डिमांड काफी तेजी से बढ़ रही है, जिसके चलते कंपनी ने बड़ा फैसला लिया है। कंपनी की ओर से वाहनों के प्रोडक्शन को बढ़ाया गया है। टोयोटा के इस निर्णय से ग्राहकों को फायदा हो सकता है। 

PunjabKesari
रिपोर्ट्स के अनुसार, टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस और टोयोटा फॉर्च्यूनर के प्रोडक्शन को बढ़ाया गया है। कंपनी द्वारा प्रोडक्शन को 380 यूनिट्स से बढ़ाकर 510 यूनिट्स करने का फैसला किया गया है। इसके लिए कंपनी ने बेंगलुरू के बिदादी प्लांट में तीसरी शिफ्ट को शुरू किया गया है। इस फैसले के बाद उम्मीद की जा रही है कि कंपनी इस साल 3.20 लाख यूनिट्स का प्रोडक्शन कर सकती है। 

PunjabKesari
टोयोटा ने कुछ समय पहले इनोवा हाईक्रॉस की बुकिंग को अस्थाई तौर पर बंद करने की घोषणा की गई थी। तब कंपनी ने कहा था कि वह आठ अप्रैल से इनोवा हाइक्रॉस के टॉप एंड वेरिएंट्स - ZX और ZX (O) की बुकिंग अस्थायी रूप से रोक रही है। ऐसा इसलिए किया गया था क्योंकि एमपीवी के लॉन्च के कुछ महीने के भीतर ही सभी वेरिएंट्स को बेहतरीन प्रतिक्रिया मिली है। हालांकि आपूर्ति से जुड़ी हुई चुनौतियों के कारण इसके कुछ वेरिएंट्स की बुकिंग को अस्थाई तौर पर बंद किया गया था।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Parminder Kaur