6 सितंबर को ग्लोबल डेब्यू करेगी टोयोटा सेंचुरी एसयूवी, कंपनी ने जारी किया टीज़र
punjabkesari.in Thursday, Aug 31, 2023 - 01:27 PM (IST)
ऑटो डेस्क: टोयोटा ने अपकमिंग एसयूवी का पहला टीज़र जारी कर दिया है। कंपनी ने ऐलान किया है कि 6 सितंबर को यह ग्लोबल डेब्यू करेगी। साथ ही उम्मीद है कि ये बिक्री के लिए भी उपलब्ध होगी।
अपकमिंग टोयोटा सेंचुरी एसयूवी एक मोनोकॉक चेसिस पर बेस्ड होगी जिसे टोयोटा ग्रैंड हाईलैंडर एसयूवी के साथ साझा किया जाएगा। यह कार ऑफ-रोडिंग को लिए काफी बेहतरीन होगी। कंपनी को उम्मीद है कि ये एक आरामदायक अनुभव देगी। सेंचुरी एसयूवी लगभग 5.2 मीटर लंबी होगी और इसमें थ्री-रो सीटिंग ऑप्शन भी मिलेगा।
