बैंगलुरू में टार्क मोटर्स ने खोला पहला एक्सपीरियंस सेंटर, मिलेंगी से सुविधाएं
punjabkesari.in Saturday, Jul 29, 2023 - 01:05 PM (IST)

ऑटो डेस्क: इलेक्ट्रिक बाइक निर्माता टार्क मोटर्स ने बैंगलुरू में अपना पहला एक्सपीरियंस सेंटर खोला है। इस फैसलिटी से क्राटोस-आर बाइक के लिए सेल्स, सर्विस व सपोर्ट मिलेगा।
इस बाइक की डिजाइनिंग और डेवलपमेट भारत में ही की गई है। इसके अलावा ग्राहक इस सेंटर में विजिट कर फीचर्स की जानकारी और टेस्ट ड्राइव कर सकते हैं। टार्क मोटर्स के सीईओ, कपिल शेलके, ने कहा कि बैंगलोर उनके लिए महत्वपूर्ण बाजार है क्योकि यह बाइक्स वालों का शहर है।
यह बाइक 4.0kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक के साथ आती है जो 9kW एक्सियल फ्लक्स को पॉवर प्रदान करती है। क्राटोस-आर कुल 5 रंग ऑप्शन में उपलब्ध है।
टार्क मोटर्स, भविष्य में अपने बाइक रेंज का विस्तार करने वाली है। कंपनी अलग-अलग सेगमेंट की इलेक्ट्रिक बाइक्स जैसे बड़ी बैटरी वाली फूली फेयर्ड बाइक लाने वाली है। वहीं, कंपनी सिटी बाइक्स व कम्यूटर्स की रेंज को भी बढ़ाने वाली है।