यह होगी BMW की पावरफुल M परफॉर्मेंस इलेक्ट्रिक कार
punjabkesari.in Tuesday, Nov 30, 2021 - 11:31 AM (IST)

ऑटो डेस्क : BMW ने सोमवार को हाई परफार्मेंस कॉन्सेप्ट XM ईवी को रिवील किया है। कंपनी द्वारा इस इलेक्ट्रिक कॉन्सेप्ट एसयूवी के प्रोडक्शन का काम अगले साल अंत तक शुरू किया जाएगा। इस एसयूवी को M परफॉर्मेंस के तहत प्लग-इन हाइब्रिड इलेक्ट्रिक व्हीकल के रुप में पेश किया जाएगा।
BMW कॉन्सेप्ट XM में पावरफुल V-8 इंजन के साथ इलेक्ट्रिक मोटर्स दी जाएंगी जो 750hp की पावर और 1,000Nm का टॉर्क जनरेट कर सकती है। इसमें 80km की ऑल-इलेक्ट्रिक रेंज भी दी जाएगी। इसकी डिज़ाइनिंग भी मौजूदा BMW M परफार्मेंस वाले मॉडल के मुकाबले में काफी अलग होगी।
इसके फ्रंट में दो बड़े किडनी ग्रिल, स्लीक हैडलैंप्स ,अग्रेसिव फ्रंट इंस्ट्रूमेंट कलस्टर पैनल दिया गया है। इसकी किडनी ग्रिल पर नया XM का लोगो शामिल किया गया है। इसके अलावा इसमें नए डिज़ाइन किए गए LED हैडलाइट्स, सिग्नेचर DRLs दिए गए हैं,जो कि अलग-अलग मॉडयूल्स में डिवाइड किए गए हैं।
बात करें इसके इंटीरियर की तो यह काफी लग्ज़री फील देता है। जैसे अप्होल्सट्री में विंटेज-स्टाइल लेदर, कॉपर और कार्बन-फाइबर और लेदर मिक्स्ड वेल्वेट का उपयोग किया गया है। इसका डैशबोर्ड भी बीएमडब्लयू curved डिस्प्ले से प्रभावित है,जिसे इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ जोड़ा गया है जोकि idrive के लेटेस्ट वर्जन और डिजिटल-ड्राइवर डिस्प्ले के साथ आती है।