भारत के लोगों की पहली पसंद बना ये आटोमोटिव ब्रांड

punjabkesari.in Monday, Jan 10, 2022 - 03:53 PM (IST)

ऑटो डेस्क: इंटरनेट के प्रयोग ने हमारी लाइफ को काफी आसान बना दिया है। यानि अगर आपको किसी चीज़ की जानकारी प्राप्त करनी हो तो आपको बाहर जाने की आवश्यकता नहीं। घर बैठे- बैठे इंटरनेट की सहायता से सारी जानकारी प्राप्त की जा सकती है। इसी के साथ कुछ समय से यह देखा गया है कि लोगों द्वारा किसी भी कार की खरीदारी से पहले सही कार और कार ब्रांड की तलाश तेजी से ऑनलाइन की जाती है।

PunjabKesari

हाल ही में एक विदेशी कंपनी ने ऑटोमोबाइल की वेबसाइट के स्टडी करके एक वार्षिक रैंकिंग ने अब डेटा रिलीज़ किया है, जो पिछले साल दुनिया भर के प्रमुख देशों और क्षेत्रों में सबसे अधिक खोजे जाने वाले कार ब्रांड दिखाता है।

PunjabKesari

इस कंपनी द्वारा जो आंकड़े रिलीज़ किए गए हैं उसके अनुसार भारत में सबसे ज़्यादा ऑनलाइन सर्च की जाने वाली कार कंपनी Hyundai है। इसी के साथ आपको बता दें कि Hyundai 2021 में अपने कई सारे प्रोडक्ट्स को लॉन्च किया था और लोगों के बीच Hyundai की कार्स को लेकर भारी उत्साह भी देखने को मिला था।

PunjabKesariइसी के साथ बात करें यदि दुनियाभर में खोज किए गए ऑटोमोटिव ब्रांड की तो इसमें टोयोटा ने बाज़ी मारी है। यह ऑस्ट्रेलिया, रूस, जापान, कई दक्षिण अमेरिकी और अफ्रीकी देशों जैसे देशों में सबसे अधिक खोजा जाने वाला ऑटोमोटिव ब्रांड है। जबकि दुनिया के सबसे ज़्यादा कार्स का प्रोडक्शन करने वाला चीनी बाज़ार में टेस्ला ने बढ़त हासिल की है।

वहीं अमेरिका में फोर्ड और कनाडा में ज्यादातर मैक्सिकन निसान की खोज की जा रही है। यूके और साउथ अफ्रीका में BMW को भी सबसे ज्यादा सर्च किया गया। जबकि इसी के साथ ऑडी और वॉल्वो को सर्च करने वाले देश काफी कम हैं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Piyush Sharma

Related News