इस फेस्टिव सीज़न इन गाड़ियों पर मिल रहा है भारी डिस्काउंट, कौन सी गाड़ी आप खरीदना करेंगे पसंद
punjabkesari.in Saturday, Nov 04, 2023 - 05:18 PM (IST)

ऑटो डेस्क: इस दिवाली कई ऑटोमोटिव कंपनियां अपने ग्राहको के लिए डिस्काउंट ऑफर लेकर आई है। इस लिस्ट में मारुति सुजुकी, महिंद्रा, स्कोडा, जीप और सिट्रोएन एसयूवी कंपनियां शामिल हैं। आइए डिटेल में जानते हैं कि कौन से मॉडल पर कितना डिस्काउंट मिल रहा है।
मारुति सुजुकी जिम्नी ज़ेटा-
ज़ेटा मारुति जिम्नी लाइन-अप में एंट्री-लेवल वेरिएंट है। लॉन्च के बाद से इसके कंपनी प्रति माह 3,000 यूनिट्स का प्रोडक्शन कर रही है। डीलर्स के अनुसार जिम्नी का ज़ेटा वेरिएंट 50,000 रुपये के फ्लैट डिस्काउंट और अतिरिक्त 50,000 रुपये का एक्सचेंज या लॉयल्टी बोनस दिया जा रहा है।
वोक्सवैगन टाइगन-
वोक्सवैगन टाइगन के टॉप वेरिएंट पर लगभग 1 लाख रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। वही इसके निचले वेरिएंट पर 65,000 रुपये की बचत की जा सकती है।
महिंद्रा एक्सयूवी300-
महिंद्रा XUV300 के मौजूदा स्टॉक पर लगभग 1.2 लाख रुपये की छूट दी जा रही है।
जीप कम्पास-
इस महीने जीप कंपास खरीदने पर 1.45 लाख रुपये की बचत की जा सकती है।
स्कोडा कुशाक-
स्कोडा ने हाल ही में कुशाक और स्लाविया के टॉप-स्पेक वेरिएंट को पावर्ड फ्रंट सीटों और बड़ी 10-इंच टचस्क्रीन के साथ अपडेट किया है। इसके टॉप वेरिएंट पर लगभग 1.5 लाख रूपए का डिस्काउंट दिया जा रहा है।