ADAS फीचर से लैस होगी होंडा की ये नई SUVs
punjabkesari.in Monday, May 29, 2023 - 11:35 AM (IST)

ऑटो डेस्क: Honda भारत में 6 जून को डेब्यू करने वाली है। इस कार को कई बार टेस्टिंग के दौरान भी स्पॉट किया है। इसे लेकर कंपनी के अधिकारी ने इस बात की पुष्टि की है कि यह एसयूवी एडीएएस टेक्नीक से लैस होगी। इसके अलावा सिटी फेसलिफ्ट के मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स में भी ADAS फीचर मिलेगा।
एलिवेट के टॉप-स्पेक वेरिएंट को लेकर उम्मीद है कि इसमें एलईडी हेडलैंप दिया जा सकता है, जबकि इसके एंट्री-लेवल और मिड-स्पेक वेरिएंट में स्टैंडर्ड, हैलोजन हेडलैंप मिलने की उम्मीद है। इसके अलावा एलिवेट में सिंगल-पैन सनरूफ भी मिलेगी।
पावरट्रेन को लेकर उम्मीद है कि लॉन्च होने पर, एलीवेट केवल 1.5-लीटर, स्वाभाविक रूप से एस्पिरेटेड चार-सिलेंडर पेट्रोल इंजन के साथ पेश की जाएगी। इसी के साथ हाइब्रिड पावरट्रेन मिलने की उम्मीद भी है। लॉन्च को लेकर उम्मीद है कि इसे अगस्त में लॉन्च किया जाएगा। होंडा एलेवेट की अनुमानित कीमत 12 लाख से 17 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच होगी।