नवंबर में महिंद्रा की इन गाड़ियों पर मिल रहा है 3.5 लाख का डिस्काउंट

punjabkesari.in Friday, Nov 03, 2023 - 11:08 AM (IST)

ऑटो डेस्क: नवंबर महीने में महिंद्रा की गाड़ी खरीदने का शानदार मौका है। कंपनी एक्सयूवी400 ईवी, एक्सयूवी300 और बोलेरो नियो कॉम्पैक्ट एसयूवी, मराज़ो एमपीवी और बोलेरो एसयूवी पर जबरदस्त डिस्काउंट दे रही है। जानते हैं कि कौन से मॉडल पर कितना डिस्काउंट मिल रहा है।

महिंद्रा एक्सयूवी400

महिंद्रा की इस ऑल-इलेक्ट्रिक के टॉप-स्पेक ईएल वेरिएंट पर 3.5 लाख रुपये और ईएससी के साथ ईएल वेरिएंट के लिए 3 लाख रुपये तक और निचले-स्पेक ईसी पर 1.5 लाख रुपये तक का कैश डिस्काउंट का का लाभ दिया जा रहा है। 

PunjabKesari

महिंद्रा एक्सयूवी300

महिंद्रा XUV300 पर 1.2 लाख रुपए का डिस्काउंट दिया जा रहा है। हालांकि ग्राहक केवल इसके टॉप-स्पेक W8 वैरिएंट पर 95,000 रुपये का कैश डिस्काउंट और 25,000 रुपये के Genuine Mahindra Accessories का लाभ उठा सकते हैं। इसके अलावा W6 वैरिएंट पर 55,000 रुपये की नकद छूट और 25,000 की एक्सेसरीज़ शामिल है।

PunjabKesari

महिंद्रा मराज़ो

महिंद्रा मराज़ो पर इस महीने 58,300 रुपये के कैश डिस्काउंट और 15000 रुपए की एक्सेसरीज डिस्काउंट के साथ बचत का ऑफर दिया जा रहा है। ये लाभ मराज़ो रेंज में बेस एम2 वेरिएंट से लेकर टॉप-स्पेक एम6+ ट्रिम तक उपलब्ध हैं।

PunjabKesari

महिंद्रा बोलेरो

महिंद्रा बोलरो पर इस महीने 70,000 रुपये की बचत की जा सकती है। B4 ट्रिम को इसकी स्टिकर कीमत (20,000 रुपये के सामान सहित) में 50,000 रुपये की छूट मिलती है, जबकि B6 और B6 वैकल्पिक ट्रिम्स को 35,000 रुपये और 70,000 रुपये की छूट दी है।

PunjabKesari

महिंद्रा बोलेरो नियो

बोलेरो नियो के टॉप-स्पेक N10 और N10 ऑप्ट वेरिएंट के लिए 50,000 रुपये के डिस्काउंट ऑफर दिए जा रहे हैं। वही इसके N8 और N4 वेरिएंट पर 31,000 और 25,000 रुपये तक की छूट मिल रही है। इन बेनिफिट्स में 20,000 रुपये की एक्सेसरीज शामिल हैं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News