भारत की इन गाड़ियों को हासिल है NCAP क्रैश टेस्ट में 5-स्टार रेटिंग
punjabkesari.in Saturday, Oct 15, 2022 - 05:01 PM (IST)

ऑटो डेस्क: भारत में सड़क दुर्घटनाओं से होने वाली मौतों की संख्या काफी तेज़ी से बढ रही है, जिसे देखते हुए ग्राहक सेफ्टी फीचर्स को लेकर काफी सर्तक हो गए हैं। यहां हम आपको देश की सबसे सुरक्षित एसयूवीस की लिस्ट जिन्हें, क्रैश टेस्ट में 5-स्टार रेटिंग हासिल हुई है।
Tata Punch-
यह टाटा की पापुलर एसयूवी है, जिसे क्रैश टेस्ट में 5 स्टार रेटिंग मिली है। ग्लोबल क्रैश टेस्ट में टाटा पंच को एडल्ट सेफ्टी के लिए 5-स्टार और चाइल्ट सेफ्टी के लिए 4 स्टार रेटिंग प्राप्त हुई थी।
Mahindra XUV300-
महिंद्रा की यह सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी ग्लोबल NCAP में 5 स्टार रेटिंग हासिल करने वाली भारत की पहली कारों में से एक थी। क्रैश टेस्ट में XUV300 ने एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन में 5-स्टार रेटिंग और चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन के लिए 4-स्टार रेटिंग हासिल की थी।
Mahindra XUV700-
सेफ गाड़ियों की लिस्ट में XUV300 के बाद Mahindra XUV700 का नाम आता है। XUV700 ने भी क्रैश टेस्ट में 5-स्टार रेटिंग हासिल की है। क्रैश टेस्ट में इसे एडल्ड सेफ्टी के लिए 5-स्टार और चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन के लिए 4 स्टार मिले हैं। यह एसयूवी कई सारे सेफ्टी फीचर्स जैसे- 7 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, 360-डिग्री कैमरा, ब्लाइंड व्यू मॉनिटरिंग और ADAS आदि से लैस है।
Tata Nexon-
टाटा नेक्सॉन का नाम भी भारत की सेफ गाड़ियों की लिस्ट में शामिल है। नेक्सॉन को एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन के लिए 5-स्टार रेटिंग और चाइल्ड ऑक्यूपेंट के लिए 3 स्टार रेटिंग मिली थी। इसके अलावा. Nexon में ड्यूल फ्रंट एयरबैग्स, ABS ब्रेक्स और ISOFIX एंकरेज जैसे सेफ्टी फीचर्स शामिल हैं।
Volkswagen Taigun और Skoda Kushaq-
हाल ही में मेड इन इंडिया Volkswagen Taigun और Skoda Kushaq को नए ग्लोबल एनसीएपी क्रैश टेस्ट के तहत 5-स्टार रेटिंग प्राप्त हुई है। दोनों मिड साइज SUVs पहली मेड-इन-इंडिया कार हैं, जिन्हें एडल्ट और चाइल्ड सेफ्टी के लिए क्रैश टेस्ट में 5-स्टार रेटिंग मिली है।