Tata Punch के इन 2 वैरिएंट्स की है हाई डिमांड, 9 महीने तक करना पड़ रहा है इंतजार
punjabkesari.in Thursday, Dec 02, 2021 - 01:46 PM (IST)

ऑटो डेस्क : टाटा मोटर्स की हाल ही में लॉन्च हुई Punch माइक्रो एसयूवी को कंपनी ने 5.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) की कीमत में लॉन्च किया है। अक्टूबर में लॉन्च होने के बाद से और अब तक पंच को काफी लोग पसंद कर रहे हैं और यही वजह है कि इसकी डिमांड ज्यादा बढ़ रही है। डीलर सूत्रों का कहना है कि टाटा पंच के कुछ चुनिंदा वेरिएंट का वेटिंग पीरिएड नौ महीने से ज्यादा हो गया है।
पंच का बेस वेरिएंट प्योर है, जो अब तक का सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाला ट्रिम रहा है। कुछ शहरों में इसके लिए नौ महीने से ज्यादा की वेटिंग लगी हुई है। इसका दूसरा सबसे डिमांडिंग वेरिएंट एडवेंचर है, इसका वेटिंग टाइम भी पांच महीने से ज्यादा चल रहा है। कलर च्वॉइस और जगह के आधार पर अन्य वेरिएंट्स की वेटिंग भी दो से तीन महीने की है।
इन वैरिएंट्स के फीचर्स की बात करें तो, इसके बेस मॉडल प्योर में डुअल एयरबैग, ABS, ISOFIX चाइल्ड सीट एंकर, फ्रंट पावर विंडो, सेंट्रल लॉकिंग और इंजन स्टार्ट / स्टॉप जैसी टैक्नीक मिलती हैं। इसके बाद एडवेंचर में 4-स्पीकर ऑडियो सिस्टम, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल, इलेक्ट्रिक एडजस्ट ओआरवीएम, सभी चार पावर विंडो और फुल व्हील कवर जैसे फीचर्स दिए गए हैं। प्योर ट्रिम में 7.0-इंच टचस्क्रीन, एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी, एक रियर-व्यू कैमरा, कीलेस गो, क्रूज़ कंट्रोल और 15-इंच स्टाइल वाले स्टील व्हील्स दिए गए हैं। सबसे आखिर में टॉप-स्पेक क्रिएटिव ट्रिम है, जिसमें 7.0-इंच सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऑटोमैटिक प्रोजेक्टर हेडलैंप, एलईडी डे-टाइम रनिंग लैंप, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, रेन-सेंसिंग वाइपर और 16-इंच डायमंड-कट अलॉय व्हील दिए गए हैं।
टाटा पंच में 86hp की पावर और 113Nm का टॉर्क देने वाला, 1.2-लीटर, थ्री-सिलेंडर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 5-स्पीड मैनुअल या AMT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आता है। एआरएआई के अनुसार इसकी फ्यूल एफिशिएंसी मैनुअल के लिए 18.97kpl और ऑटोमैटिक वेरिएंट के लिए 18.82kpl है। इसके राइवल्स की बात करें तो टाटा पंच का मुकाबला मारुति सुजुकी इग्निस जैसी हाई-राइडिंग हैचबैक से है, वहीं इसका टॉप वेरिएंट निसान मैग्नाइट और रेनॉल्ट काइगर जैसी कॉम्पैक्ट एसयूवी के साथ कॉम्पटीशन करता है।