जीप ग्रैंड चेरोकी पर मिल रहा है बचत का सुनहरा मौका, कंपनी दे रही है भारी डिस्काउंट
punjabkesari.in Wednesday, Dec 06, 2023 - 03:45 PM (IST)

ऑटो डेस्क: जीप ने अपने मॉडल्स पर डिस्काउंट का ऐलान किया है। ग्रैंड चेरोकी पर 11.85 लाख रुपये की भारी छूट दी जा रही है।
ग्रैंड चेरोकी में 2.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया है जो 270 बीएचपी और 400 एनएम उत्पन्न करता है। ट्रांसमिशन के लिए इसे जीप के क्वाड्राट्रैक 4x4 सिस्टम और 8 स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है। वहीं इसमें 4 राइडिंग मोडस्- ऑटो, स्पोर्ट, मड / सैंड और स्नो भी मिलते हैं।
ग्रैंड चिरोकी से पहले कंपनी कंपास और मेरिडियन एसयूवी पर भी शानदार डिस्काउंट दे रही थी। कंपास पर 2.05 लाख का डिस्काउंट दिया जा रहा था। ग्राहक इसका लाभ 1.5 लाख रुपये की नकद छूट, 25,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 15,000 रुपये के कॉर्पोरेट लाभ के रुप में उठा सकते हैं।
जीप मेरिडियन 4.85 लाख रुपये तक के लाभ के साथ उपलब्ध है। इनमें 4 लाख रुपये तक की नकद छूट, 25,000 रुपये का एक्सचेंज लाभ और 30,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है। डॉक्टर, लीजिंग कंपनियां और पार्टनर टॉप-स्पेक ओवरलैंड वेरिएंट पर 30,000 रुपये की अतिरिक्त छूट का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।