सामने आई दुनिया की पहली हवा में उड़ने वाली कार, ये है खासियतें

punjabkesari.in Saturday, Aug 30, 2025 - 04:54 PM (IST)

नेशनल डेस्क : Alef Aeronautics, जो दुनिया की पहली उड़ने वाली कार (Flying Car) बना रही है, ने घोषणा की है कि अब वह अमेरिका के दो हवाई अड्डों - हाफ मून बे एयरपोर्ट और हॉलिस्टर एयरपोर्ट से संचालन शुरू करेगी। इन हवाई अड्डों पर Alef की उड़ने वाली कारें (Model Zero Ultralight) अन्य विमानों के साथ उड़ान भरेंगी और यह देखा जाएगा कि ये सामान्य एयर ट्रैफिक पैटर्न में कितनी सुरक्षित और सहजता से शामिल हो पाती हैं। साथ ही कंपनी मीडिया और निवेशकों के लिए इन हवाई अड्डों पर डेमो और प्रदर्शन भी करेगी। अब तक Alef के पास 5 एयरपोर्ट्स पर टेस्टिंग की अनुमति हो चुकी है।

यह भी पढ़ें - ट्रंप सरकार का एक और बड़ा झटका! भारत की 1.6 अरब डॉलर की इस इंडस्ट्री पर मंडरा रहा संकट

ये है खासियतें

  • एयरपोर्ट पर Alef की गाड़ियाँ हमेशा पारंपरिक विमानों को पहले उड़ान का अधिकार देंगी।
  • कंपनी नियमित रूप से अन्य विमानों को अपने मूवमेंट की सूचना देगी, चाहे कार जमीन पर हो या हवा में।
  • Alef AI (Artificial Intelligence) आधारित Obstacle Recognition सिस्टम का भी इस्तेमाल करेगी ताकि किसी भी बाधा को पहचाना जा सके और हादसे रोके जा सकें।

कार की टेस्टिंग

शुरुआत में Alef अपने Model Zero Ultralight से टेस्टिंग करेगी। आगे चलकर अन्य Model Zero और कमर्शियल Model A को भी शामिल किया जाएगा। यह कार सड़क पर चलने के साथ-साथ वर्टिकल टेकऑफ, आगे उड़ान, वर्टिकल लैंडिंग और हवा/जमीन पर आसानी से maneuvering कर पाएगी।

जानिए कंपनी के CEO ने कहा

कंपनी के CEO जिम दुकोव्नी ने कहा – 'सबसे पहले Alef एक कार है, जो ऑटोमोबाइल इंफ्रास्ट्रक्चर और बिज़नेस मॉडल को फॉलो करती है। फर्क यह है कि इसे अब एविएशन इंफ्रास्ट्रक्चर में शामिल किया जा रहा है। नियंत्रित माहौल वाले छोटे एयरपोर्ट्स पर टेस्टिंग से हमें और FAA (Federal Aviation Administration) को समझने में मदद मिलेगी कि भविष्य में बड़े स्तर पर यह कैसे काम करेगा। इलेक्ट्रिक एविएशन पर्यावरण के लिए बेहतर, शांत और कम जगह लेने वाला है। इसलिए यह अच्छा है कि सिलिकॉन वैली के एयरपोर्ट्स इसे अपना रहे हैं।'

जानिए Alef Aeronautics के बारे में

Alef Aeronautics, San Mateo (कैलिफ़ोर्निया) स्थित एक सस्टेनेबल इलेक्ट्रिक ट्रांसपोर्टेशन कंपनी है। यह दुनिया की पहली रोड-लीगल कार बना रही है, जो सीधा उड़ान भर सकती है और आगे की दिशा में उड़ सकती है। इसके निवेशकों में Draper Associates, Impact VC, Chinney Alliance, Draper B1, Bronco Ventures, SplashVC और अन्य शामिल हैं।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mehak

Related News