Mahindra Thar और XUV 700 पर कम होगा वेटिंग पीरियड, कंपनी ने किया ऐलान

punjabkesari.in Saturday, Nov 12, 2022 - 11:53 AM (IST)

ऑटो डेस्क: Mahindra ने ऐलान किया है कि कंपनी अपनी पापुलर एसयूवी के प्रोडक्शन को बढा रही है,जिसके चलते इन कारो पर मिलने वाला वेटिंग पीरियड भी कम होगा। कंपनी ने बताया कि अपनी प्रोडक्शन कैपिसिटी को बढ़ाकर लगभग प्रति वर्ष 6 लाख यूनिट करने वाली है। इसके अलावा  इस प्रोडक्शन क्षमता को बढाने के लिए अगले तीन वर्षों में कंपनी 7900 करोड़ रुपए भी इन्वेस्ट करेगी। उत्पादन में वृद्धि से कंपनी को अपनी मौजूदा एसयूवी की डिमांड को पूरा करने में मदद मिलेगी।   

PunjabKesari

 Thar, Scorpio N, XUV300, XUV700 का उत्पादन बढ़ाएगी कंपनी-

Thar का उत्पादन 4,000 यूनिट प्रति माह से बढ़कर 6,000 यूनिट प्रति माह, XUV300 प्रति माह 5,000 यूनिट से बढ़कर 9,500 यूनिट और Scorpio-N से बढ़कर 10,000 यूनिट प्रति माह किया जाएगा। इसके अलावा लोकप्रिय XUV700 के प्रोडक्शन भी बढाकर प्रति माह 10,000 यूनिट किया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Recommended News

Related News