आज से लागू होंगी टाटा कार्स की बढ़ी हुई कीमतें
punjabkesari.in Saturday, Jul 09, 2022 - 03:06 PM (IST)

ऑटो डेस्क: टाटा मोटर्स ने यह घोषणा की है कि कंपनी आज से यानि 9 जुलाई से अपने पेसेंजर व्हीकल्स के मूल्यों में वृध्दि करने जा रही है। कंपनी द्वारा ने कार के कुल मूल्यों में 0.55% की बढ़ोतरी की है और यह बढ़ी हुई दरें आज से ही लागू होने जा रही हैं। कंपनी द्वारा की गई कीमत बढ़ोतरी का सीधा असर ग्राहकों की जेब पर होने वाला है।
कीमत बढ़ोतरी के पीछे की वजह-
बढ़े हुए मूल्यों पर जानकारी देते हुए कंपनी ने बताया कि इसके पीछे का मुख्य कारण लगतार इनपुट कॉस्ट में हो रही बढ़ोतरी है। इसी के साथ उन्होंने बताया कि इस बढ़ी हुई इनपुट कॉस्ट को लेकर कदम उठाए जा सकते हैं।