भारत में फैक्ट्री लगाने की तैयारी में टेस्ला, केंद्रीय मंत्री ने कही ये बात
punjabkesari.in Sunday, May 21, 2023 - 10:53 AM (IST)

ऑटो डेस्क. अमेरिकन इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला काफी समय से भारत में प्रवेश करने की कोशिश कर रही है। अब फिर टेस्ला भारत में एंट्री करने की तैयारी कर रही है। यूएस की तरह ही चीन में भी टेस्ला की फैक्ट्री है। भारत भी अब ऑटोमोबाइल उत्पादन का एक बड़ा हब बनते जा रहे हैं, ना सिर्फ घरेलू बाजार बल्कि एक्सपोर्ट का भी काम हो रहा है, जिसे देखते हुए टेस्ला भी भारत में अपनी फैक्ट्री लगाना चाहती है। हाल ही में एक केंद्रीय मंत्री ने इसके बारे में जानकारी दी है।
बता दें बीते दिनों टेस्ला के अधिकारी भारत आए थे और और भारत सरकार के अधिकारियों के साथ मिलकर देश में फैक्ट्री लगाने को लेकर बातचीत की है। अब केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने इसे लेकर एक बयान दिया है।
केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा- 'वह भारत की ओर उत्पादन और इनोवेशन हब के रूप में देख रहे हैं। हमनें सिग्नल दिया है कि भारत सरकार मिलकर साथ काम करेगी और जो भी उनके महत्वाकांक्षा व निवेश है। उसमें सफल हो पाए। आप सिर्फ कार के बारें में बात नहीं कर सकते। आप उन्हें पावर देने की भी बात करते हैं, निर्माण तकनीकों पर भी बात करते हैं।'