Tesla ने भारत के लिए पेश पावरवॉल बैटरी स्टोरेज सिस्टम प्रस्ताव

punjabkesari.in Wednesday, Sep 27, 2023 - 12:34 PM (IST)

ऑटो डेस्क: Tesla धीरे-धीरे भारतीय बाज़ार में अपने पांव पसार रही है। हाल ही में सामने आई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टेस्ला का प्लान भारत में पावरवॉल बैटरी स्टोरेज सिस्टम बनाने और बेचने का है।

Tesla India: Tesla interested in coming to India, aims to source $1.9 bn  auto parts from country this year: Commerce Minister - The Economic Times

टेस्ला के अधिकारियों ने हाल ही में नई दिल्ली में सरकारी अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान सामने आई रिपोर्टस के अनुसार टेस्ला रिपोर्टों से पता चलता है कि टेस्ला  कारखाना स्थापित करने के लिए प्रोत्साहन की मांग कर रही है, ताकि  रात में या बिजली कटौती के दौरान उपयोग के लिए सौर पैनलों या ग्रिड से बिजली को एकत्रित किया जा सके।   

बता दें कि पावरवॉल एक रिचार्जेबल होम बैटरी सिस्टम है जिसे सोलर के साथ स्थापित किया जा सकता है। कहा जा रहा कि अगर भारत यह ऑफर मानता है तो टेस्ला औद्योगिक उद्देश्यों के लिए हाई कैप्सिटी सिस्टम विकसित करने पर विचार कर सकती है। भारत ने कथित तौर पर प्रोत्साहन के लिए टेस्ला के अनुरोध को अस्वीकार कर दिया है। दूसरा ऑप्शन ग्राहकों को सब्सिडी देना होगा।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News