महंगी हुई Tata Tiago EV, कंपनी ने की 20 हजार रुपये की बढ़ोतरी

punjabkesari.in Friday, Feb 10, 2023 - 05:12 PM (IST)

ऑटो डेस्क. टाटा मोटर्स ने अपनी सस्ती इलेक्ट्रिक कार Tiago EV की कीमत में इजाफा कर दिया है। कंपनी ने इसमें 20 हजार रुपये तक की बढ़ोतरी की है। पहले इस कार कीमत इंट्रोडक्ट्री ऑफर के साथ 8.49 लाख रुपये से शुरू थी, लेकिन अब यह 8.69 लाख रुपये हो गई है। अब Tiago EV को खरीदने के लिए 8.69 लाख रुपये से लेकर 11.99 लाख रुपये एक्स शोरूम तक चुकाने होंगे। 

PunjabKesari
टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी में मार्केटिंग, सेल्स और सर्विस स्ट्रैटजी के प्रमुख विवेक श्रीवास्तव का कहना है कि Tiago EV कंपनी का खास प्रोडक्ट है, जिसकी बुकिंग शुरू होते ही पहले दिन 10 हजार यूनिट बुक हो गई थी और एक महीने के अंदर इसे 20 हजार लोगों ने बुक करा लिए थे। टाटा टिएगो ईवी भारतीय बाजार की 'Fastest Booked EV' है।


पावरट्रेन

PunjabKesari
Tata Tiago EV में 24 kWh बैटरी पैक दिया गया है, जो फुल चार्जिग पर 315 किमी की रेंज देता है। वहीं दूसरा 19.2 kWh बैटरी पैक है, जो 250 km की रेंज देता है। यह इलेक्ट्रिक कार 5.7 सेकेंड में 0 से 60 kmph की रफ्तार पकड़ सकती है। इसे DC फास्ट चार्जर से 57 मिनट में 10 से 80% तक चार्ज किया जा सकता है।


फीचर्स

PunjabKesari
Tata Tiago EV में 8-स्पीकर हरमन ऑडियो सिस्टम, कनेक्टेड कार टेक्नालॉजी और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, रेन-सेंसिंग वाइपर्स, ऑटोमैटिक हेडलैम्प्स, पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप, क्रूज़ कंट्रोल, EBD के साथ ABS, रियर पार्किंग सेंसर, रियर पार्किंग कैमरा और सीट बेल्ट रिमाइंडर जैसे फीचर्स दिए गए हैं।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Parminder Kaur

Recommended News

Related News