Tata Nexon EV खरीदने का शानदार मौका, कंपनी मुफ्त में दे रही है एक्सटेंडेड वारंटी

punjabkesari.in Friday, Dec 16, 2022 - 01:39 PM (IST)

ऑटो डेस्क. Tata Nexon EV खरीदने के इच्छुक ग्राहकों के लिए ये सुनहरा मौका है। कंपनी इस कार पर नई फ्री वारंटी प्लान की शुरुआत की है। टाटा मोटर्स दिसंबर के महीने में नेक्सन ईवी की बुकिंग पर मुफ्त में एक्सटेंडेड वारंटी दे रही है। इलेक्ट्रिक एसयूवी 3 साल या 1.25 लाख किलोमीटर की स्टैंडर्ड वारंटी के साथ आती है। इसलिए एक्सटेंडेड वारंटी नियमित वारंटी अवधि में दो और वर्ष जोड़ती है। अगर आप दिसंबर में Nexon EV को बुक करते हैं तो कंपनी आपको मुफ्त एक्सटेंडेड वारंटी देगी। 

PunjabKesari
Tata Nexon EV इस समय दो अलग-अलग लाइन-अप में बिक्री के लिए उपलब्ध है, जिसमें प्राइम और मैक्स ईवी शामिल हैं। प्राइम में 30.2 kWh बैटरी पैक दिया गया है, जो 129 bhp की पावर और 245 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं मैक्स में 40.5 kWh का बड़ा बैटरी पैक है, जो 143 bhp की पावर और 250 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। Tata Nexon EV की कीमत 14.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होकर 20.04 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है। ये इलेक्ट्रिक कार 3 कलर ऑप्शन सिग्नेचर टील ब्लू, ग्लेशियर वाइट और ब्लैक में उपलब्ध है। 

PunjabKesari


मुकाबला

Tata Nexon EV का मुकाबला टाटा टिगोर ईवी, टाटा नेक्सन ईवी मैक्स, एमजी जेडएस ईवी, टाटा टियागो ईवी, टाटा नेक्सन ईवी प्राइम, हुंडई कोना इलेक्ट्रिक और होंडा सिटी हाइब्रिड ईएचईवी से हो रहा है।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Parminder Kaur

Related News