टाटा ने बनाया रिकॉर्ड, 25 सालों में कर दिए 5 मिलियन यूनिट प्रोड्यूस

punjabkesari.in Friday, Mar 03, 2023 - 03:51 PM (IST)

ऑटो डेस्क: ऑटोमोबाइल दिग्गज टाटा मोटर्स ने घोषणा की है कि  उन्होने प्रोडक्शन के मामले में एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। कंपनी ने हाल ही में 50 लाख यूनिट्स का प्रोडक्शन पूरा किया है। कंपनी ने इस मौके को सेलिब्रेट करते हुए अपने ग्राहकों और कर्मचारियों के लिए एक कैम्पेन शुरु किया है।

PunjabKesari

टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स के प्रबंध निदेशक शैलेश चंद्र ने एक बयान में कहा, "यह यात्रा, प्रत्येक मिलियन से अगले तक, उतार-चढ़ाव के अपने उचित हिस्से से भरी हुई है।"

कंपनी ने बताया कि 2004 में उन्होने 1 मिलियन, 2010 में 2 मिलियन, 2015 में 3 मिलियन और 2020 में 4 मिलियन यूनिट का उत्पादन किया है। वहीं कंपनी ने COVID-19 और सेमीकंडक्टर की कमी के चलते 5 मिलियन यूनिट्स के प्रोडक्शन का काम पूरा कर लिया है। इसी के साथ उन्होने बताया कि कुल थोक बिक्री में 3% की ग्रोथ हासिल करते हुए 79,705 यूनिट सेल किए हैं। हालांकि यह सेल फरवरी 2022 की तुलना में थोड़ी ज़्यादा है।

PunjabKesari

ऑटोमेकर के अनुसार, इलेक्ट्रिक वाहनों सहित कंपनी के यात्री वाहनों की घरेलू बिक्री फरवरी में 43,140 यूनिट रही, जबकि पिछले साल इसी अवधि में यह सेल  40,181 यूनिट थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Recommended News

Related News