Tata Harrier और Safari को भी मिलेगी Bharat NCAP रेटिंग
punjabkesari.in Thursday, Nov 02, 2023 - 12:37 PM (IST)

ऑटो डेस्क: हुंडई के बाद अब टाटा ने भी Bharat NCAP टेस्ट से गुज़रने वाली पहली गाड़ी का खुलासा कर दिया है। कंपनी ने बताया कि हैरियर और सफारी को सबसे पहले इस टेस्ट प्रक्रिया से गुज़रना होगा। एक सरकारी अधिकारी के मुताबिक, टाटा मोटर्स BNCAP रेटिंग के लिए आवेदन करने वाली पहली कंपनी थी।
टाटा के अलावा मारुति और हुंडई 3 मॉडल्स और महिद्रा 4 गाड़ियां भेजने वाली हैं। वहीं रेनॉ, स्कोडा और स्टेलंटिस ग्रुप को लेकर कहा जा रहा है कि BNCAP रेटिंग के लिए अभी अपनी गाड़ियां नहीं भेजेगी, क्योंकि उनके कुछ मॉडलों को पहले ही ग्लोबल NCAP रेटिंग मिल चुकी है।