तमिल एक्टर धनुष ने खरीदी नई बीएमडब्ल्यू 7-सीरीज़, करोड़ों मे है इस लग्ज़री सेडान की कीमत

punjabkesari.in Thursday, Nov 23, 2023 - 11:19 AM (IST)

ऑटो डेस्क: तमिल फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार धनुष एक्टिंग, सिंगिंग और डायरेक्शन के लिए जाने जाते हैं। इस सेलिब्रिटी ने नई बीएमडब्ल्यू 7-सीरीज़ खरीदी है। इस लग्जरी सेडान की कीमत 1.78 करोड़ रुपए है। हाल ही में अभिनेता का वीडियो सामने आया है, जहां वे अपनी कार की सवारी करते हुए दिखाई दे रहे हैं।

PunjabKesari

 धनुष ने ऑक्साइड ग्रे मेटैलिक शेड को चुना है। वीडियो में दिखाई गई 7-सीरीज़ अपडेटेड 2023 मॉडल है। डिज़ाइन की बात करें तो इसके फ्रंट में किडनी ग्रिल, एलईडी बार,ऑल-एलईडी लाइट्स,19-इंच के अलॉय व्हील्स मिलते हैं। वही इसके इंटीरियर में घुमावदार इंफोटेनमेंट स्क्रीन, 12.3 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 14.9 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट स्क्रीन शामिल है। ICE एडिशन में छत पर लगी 31.3 इंच की 8K सिनेमा स्क्रीन, पीछे के दरवाजे के पैड पर 5.5 इंच की टचस्क्रीन, पैनोरमिक सनरूफ, एंबिएंट लाइटिंग और अन्य कई सारी सुविधाएं दी हैं।  

PunjabKesari
वीडियो में देखा गया 7-सीरीज़ 740i M स्पोर्ट वेरिएंट है, जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 1.78 करोड़ रुपये है। यह एडिशन 3.0-लीटर, इन-लाइन छह-सिलेंडर, ट्विन-टर्बोचार्ज्ड इंजन के साथ आता है, जो 375 बीएचपी और 520 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करता है। इसके अलावा इसे माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम और स्टैंडर्ड तौर पर  8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है। इस कार से 5.4 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार मिलती है और कंपनी का दावा है कि इससे 250 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड हासिल होगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News