सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया ने एक्सेस 125 का 1 millionth यूनिट

punjabkesari.in Friday, Mar 01, 2024 - 06:16 PM (IST)

ऑटो डेस्क: सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया ने FY23-24 में प्रोडक्शन में माइलस्टोन हासिल किया है। कंपनी ने दस लाख दोपहिया वाहनों का उत्पादन पूरा कर लिया है। निर्माता ने दस लाखवीं इकाई, पर्ल शाइनिंग बेज रंग में सुजुकी एक्सेस 125, हरियाणा के गुरुग्राम में खेड़की धौला संयंत्र में रोल आउट किया है। इसके अलावा, सुजुकी के उत्पादन के कार्यकारी उपाध्यक्ष, रजनीश कुमार मेहता ने साझा किया कि भारतीय बाजार में बढ़ती दोपहिया मांग के कारण सुजुकी ने प्रति वर्ष 1 मिलियन इकाइयों की अपनी मूल स्थापित क्षमता को पार कर लिया है।

PunjabKesari

सुजुकी मोटरसाइकिल भारत में बजाज ऑटो, टीवीएस, हीरो मोटोकॉर्प और होंडा सहित सबसे बड़े दोपहिया वाहन निर्माताओं में से एक है। इसके अलावा कंपनी भारत में हायाबुसा जैसी बड़ी बाइक्स की रिटेल सेल भी करती है। हालांकि इन्हें देश में इंपोर्ट किया जाता है। सुजुकी की घरेलू लाइन-अप में वी-स्ट्रॉम एसएक्स, जिक्सर एसएफ 250, जिक्सर 250 जैसी बाइक और एक्सेस 125, एवेनिस, बर्गमैन स्ट्रीट और बर्गमैन स्ट्रीट ईएक्स सहित कई स्कूटर शामिल हैं।

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Recommended News

Related News