पाकिस्तान में अमीरों की पहुंच से भी बाहर हुई नई ऑल्टो, 21 लाख के पार पहुंची कीमत

punjabkesari.in Thursday, Feb 23, 2023 - 05:07 PM (IST)

ऑटो डेस्क. पाकिस्तान में इस समय हालात बहुत खराब हैं। चीजों की कमी होने के कारण महंगाई ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। भारत में जो चीज आमलोग खरीद सकते हैं, वो पाकिस्तान के अमीर लोग भी खरीद नहीं पा रहे हैं। इस समय रोजमर्रा की चीजों के साथ-साथ कारों की कीमतें भी आसमान छू रही हैं। 

PunjabKesari
पाकिस्तान में ऑल्टो की कीमत 21 लाख रुपये से शुरू होकर 27 लाख रुपये तक जाती है। ऑन-रोड यह कार और भी महंगी हो जाती है। ऑन-रोड कीमत आने पर इसकी कीमत और भी बढ़ जाती है। भारत में ऑल्टो की कीमत 3.50 लाख रुपये से शुरू होकर 5.12 लाख रुपये तक जाती है।

PunjabKesari
पाकिस्तान में बढ़ती महंगाई का कारण अमेरिकी डॉलर के मुकाबले पाकिस्तानी करेंसी का कमजोर होना। मौजूदा समय में डॉलर की तुलना में पाकिस्तानी करेंसी की वैल्यू काफी गिर गई है। मौजूदा समय में डॉलर की तुलना में पाकिस्तानी करेंसी की वैल्यू काफी गिर गई है। अभी पाकिस्तान में 1 अमेरिकी डॉलर की वेल्यू 261.87 पाकिस्तानी रुपये के बराबर है। वहीं भारत में 1 डॉलर की वैल्यू 82.76 भारतीय रुपये के बराबर है। इस वजह से पाकिस्तान में कई तरह के सामान रिकॉर्ड तोड़ महंगी कीमत पर बिक रहे हैं।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Parminder Kaur

Recommended News

Related News