नई बजाज चेतक अर्बन में मिलेगा छोटा बैटरीपैक
punjabkesari.in Friday, Dec 01, 2023 - 11:18 AM (IST)

ऑटो डेस्क: बजाज ऑटो चेतक इलेक्ट्रिक के अपडेटेड एडिशन पर काम कर रही है। जानकारी के अनुसार इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में बड़ा बैटरीपैक मिल सकता है, जिससे लंबी रेंज मिलने की उम्मीद है।
यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 2 वैरिएंट- अर्बन और प्रीमियम में उपलब्ध होगा। इसके टॉप स्पेक ट्रिम में एक बड़ा 3.2kWh बैटरी पैक मिलेगा, जो 126 किमी की ARAI-प्रमाणित रेंज देता है। उम्मीद है कि इस नए एडिशन में टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन और स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ एकीकृत टीएफटी कलर डिस्प्ले मिलने की भी उम्मीद है।
हाल ही में, बजाज ने चेतक के लिए बड़ी छूट की घोषणा की। इसी के साथ अब यह देखना बाकी है कि इस नए एडिशन की कीमत कितनी होगी।