Skoda जल्द ही भारत में लॉन्च करेगी Octavia RS iV hybrid

punjabkesari.in Wednesday, Jan 04, 2023 - 02:39 PM (IST)

ऑटो डेस्क: Skoda Auto India बहुत जल्द देश में Octavia RS iV प्लग-इन हाइब्रिड को लॉन्च करने वाली है। कार निर्माता द्वारा इस परफार्मेस ओरिएंटेड Octavia को सीबीयू रुट के ज़रिए भारत में लाया जाएगा। कंपनी द्वारा हाइब्रिड कार के रुप में पेश की जाने वाली यह पहली कार होगी, जिसे मिड 2023 में पेश किया जाएगा।

PunjabKesari

पावरट्रेन को लेकर उम्मीद है कि इसमें नया 1.4 लीटर ट्रर्बो पेट्रोल इंजन दिया जाएगा, जो 245 बीएचपी की पावर और जेनरेट करेगा। स्कोडा का दावा है कि यह 7.3 सेकेंड में 100 kmph की रफ्तार पकड़ेगी।13 kWh बैटरी पैक के कारण इलेक्ट्रिक मोड पर यह 60 किमी की दूरी भी तय कर सकता है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Recommended News

Related News