स्कोडा ने जारी किया नई कोडियाक और सुपर्ब का टीज़र
punjabkesari.in Wednesday, Apr 26, 2023 - 05:47 PM (IST)
ऑटो डेस्क: स्कोडा ने नेक्स्ट-जेनरेशन कोडियाक और सुपर्ब के लिए टीज़र जारी किया। इसी के साथ निर्माता ने यह पुष्टि की है कि दोनों मॉडल्स को 2023 की दूसरी छमाही में ग्लोबल मार्केट में पेश करने वाली है। टीज़र में इसका सिल्हूट दिखाई दे रहा है। इसमें नए डिजाइन किए हुए टेल-लैंप कलस्टर और नई Y- आकार की एलईडी सिग्नेचर लाइट दी जाएगी। वहीं सुपर्ब में एल-आकार की एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट्स और सी-आकार के ग्राफिक्स के साथ रैपराउंड टेललाइट्स मिलने की संभावना है।
स्कोडा ने इस बात का खुलासा भी किया है कि नई कोडिएक और सुपर्ब को पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ पेश किया जाएगा जिसमें प्लग-इन हाइब्रिड और माइल्ड-हाइब्रिड पावरट्रेन शामिल हैं।