स्कोडा ने कम किए स्लाविया और कुशाक के एंट्री लेवल प्राइज़, इतने समय के लिए होगा ऑफर
punjabkesari.in Tuesday, Oct 03, 2023 - 01:27 PM (IST)
ऑटो डेस्क: स्कोडा स्लाविया के ग्राहकों के लिए अच्छी खबर लेकर आई है। कंपनी ने कुशाक के एंट्री लेवल प्राइज़ में कटौती की है। इसी के साथ निर्माता ने स्लाविया के एक नए मैट एडिशन को भी पेश किया है। स्लाविया का बेस वेरिएंट 50000 रुपए और कुशाक को 70000 रुपए स्सता किया गया है। संशोधन के बाद अब नया मूल्य 10.89 लाख रुपए होगा। हालांकि दोनों की कीमतें सिर्फ त्योहारी सीजन के लिए सीमित हैं। स्लाविया मैट ब्लैक संस्करण भी केवल त्योहारी सीज़न के लिए उपलब्ध होगा।
स्कोडा स्लाविया मैट ब्लैक एडिशन-
स्लाविया मैट ब्लैक संस्करण में कार्बन स्टील एक्सटीरियर पेंट शेड दिया है। इसमें विंग मिरर के लिए ग्लॉस-ब्लैक फिनिशिंग दी है। हालाँकि, ग्रिल, बम्पर गार्निश और विंडो लाइनिंग के लिए क्रोम फिनिश को वैसे ही बरकरार रखा गया है। स्लाविया मैट ब्लैक संस्करण सभी मौजूदा पावरट्रेन विकल्पों के साथ उपलब्ध है।