मोटोवर्स 2023 में नई Royal Enfield Shotgun 650 से उठा पर्दा, कंपनी बेचेगी केवल 25 यूनिट्स

punjabkesari.in Saturday, Nov 25, 2023 - 10:44 AM (IST)

ऑटो डेस्क. रॉयल एनफील्ड ने गोवा में चल रहे मोटोवर्स 2023 में अपनी नई Shotgun 650 को पेश कर दिया है। कंपनी इस बाइक की केवल 25 यूनिट्स का ही निर्माण करेगी, जिसे लकी ड्रा के द्वारा मोटोवर्स इवेंट में भाग लेने वाले भाग्यशाली लोगों को बेचा जाएगा। Royal Enfield Shotgun 650 को 25 नवंबर, 2023 तक ही बुक किया जा सकता है। इसके बाद इसकी बुकिंग बंद हो जाएगी।


पावरट्रेन

PunjabKesari
2023 Royal Enfield Shotgun 650 में 648cc, एयर/ऑयल-कूल्ड, पैरेलल-ट्विन सिलेंडर इंजन दिया गया है, 47bhp की पावर और 52Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसे छह-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।


डायमेंशन

PunjabKesari
इस बाइक की लंबाई 2,170 मिमी, चौड़ाई 820 मिमी और ऊंचाई 1,105 मिमी  और व्हीलबेस 1,465 मिमी है। 


फ्यूल टैंक SG650 कॉन्सेप्ट जैसा दिखता है

PunjabKesari
नई Royal Enfield Shotgun 650 का फ्यूल टैंक SG650 कॉन्सेप्ट जैसा दिखता है। इसमें पहियों पर 10-स्पोक अलॉय डिजाइन भी बरकरार रखा गया है। इस बाइक में उल्टा फोर्क, चौड़ा हैंडलबार और पूरी तरह से ब्लैक आउट इंजन कवर मिलता है। मटर-शूटर एग्जॉस्ट भी एक कस्टम यूनिट है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Parminder Kaur

Related News