जारी हुआ Renault Rafale का टीजर, फाइटर जेट से इंस्पायर्ड है ये कार
punjabkesari.in Wednesday, May 17, 2023 - 10:49 AM (IST)

ऑटो डेस्क. फ्रांसीसी कार निर्माता कंपनी Renault नई कार लेकर आ रही है, जिसका नाम Rafale है। इसका ये नाम 1930 के दशक से निर्मित दुर्जेय लड़ाकू जेट Rafale से प्रेरणा लेकर रखा गया है। Rafale कार और जेट दोनों ही ही फ्रांस में निर्मित हैं। हाल ही में कंपनी ने इस कार टीजर जारी किया है।
कैसी होगी यह एसयूवी
Renault-Nissan CMF-CD प्लेटफॉर्म पर निर्मित Renault Rafale Austral (ऑस्ट्रल) कॉम्पैक्ट एसयूवी का एक प्रकार है, जो पहले से ही चुनिंदा बाजारों में पेश की जा रही है। ऑस्ट्रल को 2022 के आखिर में लॉन्च किया गया था, रेनो राफेल को ले बॉर्गेट में आगामी पेरिस एयर शो में प्रदर्शित किया जाएगा।
रेनो इस क्रॉसओवर के बारे में बड़े-बड़े दावे कर रही है। रेनो की ग्लोबल मार्केटिंग टीम के सिल्विया डॉस सैंटोस ने एक प्रेस बयान में कहा- 'राफेल' नाम सुनते ही दिमाग में तुरंत टेक्नोलॉजी, परफॉर्मेंस और साहस की भावना के साथ-साथ ड्राइविंग आनंद और चपलता का ध्यान आता है।'
इंजन
Renault Rafale में 1.2-लीटर, 3-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड गैसोलीन इंजन दिया जा सकता है, जो 130 hp का पावर और 205 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। हालांकि इस बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है। यह कहा जा सकता है कि ये कार सीएमएफ-सीडी प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी और इसे हाइब्रिड इंजन द्वारा संचालित किए जाने की उम्मीद है।