पहले से ज़्यादा सुरक्षित हुई Renault kiger, BS6 Phase 2 Compliance के अनुसार मिले ये अपडेट
punjabkesari.in Wednesday, Oct 04, 2023 - 04:12 PM (IST)

ऑटो डेस्क: Renault India ने इस साल की शुरूआत में kiger BS 6 2.0 अपडेटेड मॉडल को लॉन्च किया था। अब यह कार पहले से ज़्यादा सुरक्षित हो गई है और ये फीचर्स रेनॉ की सभी गाड़ियों में मिलने वाले हैं।
स्टैंडर्ड तौर पर कंपनी की गाड़ियों में कई सारे सेफ्टी फीचर्स जैसे- इलेक्ट्रानिकली स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल होल्ड कंट्रोल, ट्रैक्शन कंट्रोल, टॉयर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, रियर पार्किंग सेंसर, डुअल फ्रंट एयरबैग दिए हैं। वहीं इसके टॉप वेरिएंट में फ्रंट साइड thorax एयरबैग भी मिलेगा।
फीचर अपडेट के अलावा रेनॉ ने अपनी रेंज में मौजूद सभी इंजनों को अपडेट करते हुए बीएस VI चरण-2 उत्सर्जन मानकों के अनुरूप बना दिया है। लेकिन अपडेट के बाद इंजन से मिलने वाले आउटपुट में कोई बदलाव नहीं किया गया। वहीं यह भी बता दें कि रेनॉ ने इनकी कुल कीमतों में 50,000 रुपए का इज़ाफा भी किया है।