6 करोड़ की गाड़ी Ferrari 296 GTB के मालिक बने Raymond के चेयरमैन Gautam Singhania

punjabkesari.in Thursday, Jun 08, 2023 - 04:26 PM (IST)

ऑटो डेस्क. Raymond के चेयरमैन Gautam Singhania ने अपने कार कलेक्शन में नई कार को शामिल किया है, जिसका नाम Ferrari 296 GTB है। इस कार की कीमत 6.37 करोड़ रुपये है। Gautam Singhania की गाड़ी की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

PunjabKesari


पावरट्रेन

Ferrari 296 GTB में 2.9-लीटर वी6 इंजन, इलेक्ट्रिक मोटर के साथ दिया गया है, जिसके कारण इसमें पावरफुल हाइब्रिड सेटअप भी मिलता है। यह इंजन कुल 818 एचपी की पावर जेनरेट करता है। यह कार सिर्फ 2.9 सेकंड में 0 से 100 किमी/घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है।

PunjabKesari
बता दें गौतम सिंघानिया के पास Ferrari 296 GTB के अलावा फरारी 488 पिस्ता, लैम्बोर्गिनी एवांटाडोर एसवी, पोर्शे 911 जीटी3, एस्टन मार्टिन डीबी11, रोल्स रॉयस फैंटम, बेंटले कॉन्टिनेंटल जीटी और कस्टम बिल्ड मस्टैंग माक-1 कारें मौजूद है।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Parminder Kaur

Related News