Porsche Mission X concept कार से उठा पर्दा

punjabkesari.in Saturday, Jun 10, 2023 - 10:45 AM (IST)

ऑटो डेस्क. स्टाइलिश और लग्जरी कार कंपनी पोर्श इन दिनों अपने 75 साल पूरे होने का जश्न मना रही है। इस खास मौके पर कंपनी ने अपनी Porsche Mission X concept कार को पेश किया है। इसमें पोर्श की भविष्य की स्पोर्ट्स कार के डिजाइन की झलक दिखाई गई है। मिशन एक्स एक पूरे-इलेक्ट्रिक पावरट्रेन के साथ आती है।

PunjabKesari


डिजाइन

इस इलेक्ट्रिक कार का डिजाइन पुरानी पोर्शे हाइपरकार से प्रेरित नजर आता है, जिसमें वर्टीकल स्टैक्ड LED हेडलैंप और LED DRLs के साथ फ्रंट काफी नीचा है। वहीं इसमें आगे और ऊपर की तरफ खुलने वाले ले मैंस शैली के दरवाजों का इस्तेमाल किया गया है। 

PunjabKesari


डाइमेंशन

पोर्श मिशन एक्स कॉन्सेप्ट की लंबाई 4.5 मीटर, चौड़ाई 2 मीटर है और इसका व्हीलबेस 2.73 मीटर है। डाइमेंशन के मामले में Carrera GT और 918 Spyder के काफी करीब हैं।  
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Parminder Kaur

Recommended News

Related News