सामने आई हुंडई एक्सर की तस्वीरें, जानें क्या कुछ मिलेगा खास
punjabkesari.in Thursday, May 04, 2023 - 01:03 PM (IST)
ऑटो डेस्क: Hyundai Exter भारत में डेब्यू करने वाली है। हाल ही में इस कार को साउथ कोरिया में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है, जिसकी सोशल मीडिया पर तस्वीरें सामने आई हैं। सामने आए स्पाई शॉट्स के अनुसार इसमें अलॉय व्हील्स, ड्यूल-टोन एक्सटीरियर कलर दिया है। रियर में रैप अराउंट टेललैंप, एलईडी यूनिट्स, क्नेक्टेड टेललाइट्स दी गई हैं।

इस अपकमिंग एसयूवी का डिजाइन कंपनी के ग्लोबल डिज़ाइन Sensuous Sportiness पर बेस्ड है। इसे एक अट्रैक्टिव एक्सटीरियर दिया है, जो कि यूथ को अपनी और अट्रैक्ट करेगा।
उम्मीद है कि आने वाले कुछ समय के अंदर इसे पेट्रोल मॉडल के रुप में लॉन्च कर दिया जाएगा। ट्रांसमिशन के लिए इसे ऑटोमेटिक या मैनुअल गियरबाक्स दिया जाएगा। फीचर्स की बात करें तो इसमें क्नेक्टेड टेक्नॉलाजी, इंफोटेनमेंट स्क्रीन को शामिल किया जाएगा। लॉन्च होने के बाद यह टाटा पंच, सिट्रोएन सी3, मारुति इग्निस, निसान मैग्नाइट, रेनॉ काइगर को टक्कर देगी।
