ओटीटी सीजन 2 बिग बॉस विनर एल्विश यादव ने खरीदी मर्सिडीज E53 AMG, करोड़ों में है कार की कीमत
punjabkesari.in Friday, Sep 22, 2023 - 11:37 AM (IST)

ऑटो डेस्क: बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 के विजेता बनने के बाद एल्विश यादव सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड कर रहे हैं। विजेता ने हाल ही में ट्विटर अकाउंट पर नई मर्सिडीज़ के साथ एक पोस्ट शेयर किया है। एल्विश ने नई मर्सिडीज E53 AMG कैब्रियोलेट खरीदी है और इसकी कीमत 1.2 करोड़ रुपए बताई जा रही है। कहा जा रहा है कि इससे पहले भी यू-ट्यूबर के पास कई सारी लग्ज़री गाड़ियां हैं।
<
Mercedes AMG Convertible Super Car
— 𝐀𝐀𝐑𝐀𝐕𝕏𝐄𝐋𝐕𝐈𝐒𝐇 (@aaravxelvish) September 21, 2023
Only 1 in India 1.5 Crores
NEW CAR 🥵💷ELVISH BHAI AND KELA GROUP ON TOP @Lakshay_36 @ElvishYadav @loveutuber
🥵❌#ElvishYadav #ElvishArmy #SystummArmy #ElvishYadavArmy #OnlyElvishMatters pic.twitter.com/faFDfY4Iji
>
बता दें कि इस मॉडल को भारत में सीबीयू के ज़रिए इंपोर्ट किया गया है। इस सेडान में 3.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया है, जो 435 पीएस की पावर और 520 एनएम टॉर्क देता है। इसमें एक एकीकृत स्टार्टर जनरेटर भी मिलता है जो अतिरिक्त 21 पीएस और 250 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करता है। यह गाड़ी 4.6 सेकंड में 0-100 किमी/घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है जबकि इसकी टॉप-स्पीड इलेक्ट्रॉनिक रूप से 250 किमी/घंटे की है।