जुलाई में शुरू होगी Ola S1 Air इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिलीवरी, कंपनी के सीईओ भाविश अग्रवाल ने दी जानकारी
punjabkesari.in Tuesday, May 23, 2023 - 04:00 PM (IST)

ऑटो डेस्क. Ola ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर S1 Air को अक्तूबर में लॉन्च किया था। इस स्कूटर की कीमत 84,999 रुपये से शुरू होकर 109,000 रुपये एक्स शोरूम तक जाती है। Ola S1 Air की डिलीवरी जुलाई में होगी। कंपनी के सीईओ भाविश अग्रवाल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर इसकी जानकारी दी है।
तस्वीर में भाविश Ola S1 Air पर बैठे हुए नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने लिखा- पहले Ola S1 Air की टेस्ट ड्राइव ली और इनसे प्यार है। जुलाई में आपके पास आ रहे हैं।
पावरट्रेनTest drove the first S1 Air vehicles!! Loving them 🙂
— Bhavish Aggarwal (@bhash) May 23, 2023
Coming to you in July 😎💪🏼🛵 pic.twitter.com/wWnIAFYs62
ओला एस1 एयर इलेक्ट्रिक स्कूटर के तीनों वेरिएंट में 2 kWh, 3 kWh और 4 kWh बैटरी पैक दिया गया है। इसके साथ इसमें 4.5 kW का इलेक्ट्रिक मोटर लगाया गया है। इसकी टॉप स्पीड 85 किमी प्रति घंटा है।