बिक्री में होंडा एक्टिवा को कड़ी टक्कर देगा ओला इलेक्ट्रिक, भाविश अग्रवाल ने ट्वीट कर कही ये बात

punjabkesari.in Monday, Dec 12, 2022 - 05:00 PM (IST)

ऑटो डेस्क: Ola Electric ने पिछले साल इलेक्ट्रिक स्कूटर सेगमेंट में एंट्री की है। इतने कम समय में कंपनी का नाम देश की बेस्ट सेलिंग टू-व्हीलर्स की लिस्ट में शामिल हो गया है। वर्तमान समय में Ola के 3 इलेक्ट्रिक स्कूटर- Ola S1 Pro, Ola S1, और Ola S1 Air सेल के लिए उपलब्ध है। इन स्कूटर्स को ग्राहकों की शानदार प्रतिक्रिया मिलने से कंपनी भी उत्साहित है। 
PunjabKesari

जानकारी के लिए बता दें कि होंडा एक्टिवा देश में सबसे ज़्यादा सेल होने वाला स्कूटर है। इस बेस्ट सेलिंग टू-व्हीलर को लेकर ओला सीईओ भाविश अग्रवाल ने एक ट्वीट में लिखा है कि अगले साल अगस्त में ओला S1 देश का सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर होगा और यह बेस्ट सेलिंग स्कूटर को भी पीछे छोड़ देगा। 

PunjabKesari

भाविश ने अपने ट्वीट में लिखा, "ओला एस1 (सभी वेरिएंट्स मिलाकर) अगस्त 2023 तक भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर बन जाएगा. यह सबसे ज्यादा बिकने वाले आईसीई स्कूटर को भी पीछे छोड़ देगा." हालांकि कंपनी द्वारा किया गया यह दावा काफी बड़ा है,लेकिन अनुमान है कि होंडा की सेल्स को कंपनी मात दे सकती है क्योंकि पहले ही ओला अपने प्रोडक्शन को बढा चुकी है।   


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Recommended News

Related News