ओला इलेक्ट्रिक ने शुरू किया बैटरी सेल गीगाफैक्ट्री का निर्माण, कंपनी के सीईओ ने दी जानकारी
punjabkesari.in Sunday, May 28, 2023 - 12:26 PM (IST)

ऑटो डेस्क. ओला इलेक्ट्रिक के इलेक्ट्रिक स्कूटरों की काफी डिमांड है। ऐसे में कंपनी ने भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए एक अहम कदम उठाया है। ओला इलेक्ट्रिक ने हाल ही में बैटरी सेल गिगाफैक्टरी के निर्माण का काम शुरू कर दिया है। कंपनी के सह-संस्थापक और सीईओ भाविश अग्रवाल ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है।
भाविश अग्रवाल के ट्वीट में लिखा- 'काम शुरू हो गया है और हमारे सेल गीगाफैक्टरी में पूरी रफ्तार से आगे बढ़ रहा है! यह भारत का सबसे बड़ा और दुनिया के सबसे बड़े सेल कारखानों में से एक होगा। और #endICEage के लिए सेंटरपीस होगा।
बता दें ओला इलेक्ट्रिक की सेल गिगाफैक्ट्री कृष्णागिरी तमिलनाडु में होगी और हर साल 10 गीगावाट-घंटे (GWh) की उत्पादन क्षमता रखने का वादा करती है। मैन्युफेक्चरिंग प्लांट में बैटरी सेल का उत्पादन होगा, जो इलेक्ट्रिक वाहनों के साथ-साथ अन्य बैटरी सॉल्यूशंस में भी इस्तेमाल होगी। चीन, ताइवान और दक्षिण कोरिया के साथ मुकाबला करने के लिए भारत में अभी तक बड़े पैमाने पर अपना बैटरी सेल निर्माण नहीं हुआ है।Work started and moving along at full speed on our cell gigafactory!
— Bhavish Aggarwal (@bhash) May 26, 2023
It will be India’s biggest and amongst the worlds biggest cell factories. And the centrepiece for #endICEage! pic.twitter.com/Nr6k5rMT6O