ओला इलेक्ट्रिक ने खोले 50 नए शोरूम, कंपनी के सीईओ भाविश अग्रवाल ने दी जानकारी
punjabkesari.in Tuesday, Mar 28, 2023 - 12:36 PM (IST)

ऑटो डेस्क. ओला इलेक्ट्रिक ने देश में 50 नए शोरूम खोले हैं। कंपनी ने ये शोरूम अलग-अलग शहरों में खोले हैं, जिसमें बैंगलोर, वाराणसी, गुंटूर, भिवंडी, बुरारी, डिंडीगुल, हल्द्वानी, शाहदरा, नागपुर, धारवाड़, होशंगाबाद, जोधपुर, लखनऊ, मधपुर, नागरकोल, विशाखापटनम, बालासोर, नागोल, कलबुर्गी, कानपुर, केंगेरी जैसे शहर शामिल हैं। कंपनी के सीईओ भाविश अग्रवाल ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है।
बता दें ओला देश की सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचने वाली कंपनी बन चुकी है। ऐसे में कंपनी अपनी पहुंच को बढ़ाने के लिए तेजी से डीलरशिप का विस्तार कर रही है। ओला ने पहले डीलरशिप न खोलने और ऑनलाइन तरीके से बिक्री करने का रास्ता अपनाया था लेकिन बाद में कंपनी ने इसे बदल दिया। अब ओला देश में डीलरशिप खोल रही है और इसके साथ सर्विस सेंटर भी खोल रही है।
ओला भविष्य में इलेक्ट्रिक बाइक और इलेक्ट्रिक कार लाने वाली है। कंपनी साल 2024 की दूसरी छमाही में इलेक्ट्रिक कार लॉन्च कर सकती है। सीईओ भाविश अग्रवाल ने 2022 में कहा था कि वो एक ऐसी इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करेंगे, जिसकी कीमत 50,000 डॉलर (40 लाख रुपये) से कम होगी। भारतीय बाजार में ओला की इलेक्ट्रिक कार को पहले से मौजूद इलेक्ट्रिक कारों से मुकाबला करना होगा।Fulfilling our commitment of opening stores near you across the country!
— Bhavish Aggarwal (@bhash) March 28, 2023
50 stores opened on Sunday. Launched by our Community Members. In a single day!!
Who wants to inaugurate our next store! pic.twitter.com/vfH5YpQBNF
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

जिनपिंग का सेना को आदेश- चीन की रक्षा के लिए सीमाओं पर बन जाएं ‘फौलादी ताकत''

Kalashtami: आज आपका हर दुख हरेंगे बाबा भैरव, जानें कैसे

NCP में बड़ा बदलाव, सुप्रिया सुले और प्रफुल्ल पटेल होंगे NCP के कार्यकारी अध्यक्ष

Sawan 2023: इस बार बनेगा अद्भुत संयोग, 30 की बजाय 59 दिन का होगा सावन...10 जुलाई को पहला सोमवार