अब गोबर गैस से चलेंगी मारुति की गाड़ियां, कंपनी ने किया ऐलान
punjabkesari.in Saturday, Jan 28, 2023 - 02:04 PM (IST)

ऑटो डेस्क: मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी Maruti Suzuki की मूल कंपनी Suzuki Motor Corporation ने ऐलान किया है कि वह इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के अलावा कार्बन न्यूट्रल ICE इंजन वाहन भी पेश करेगी,जो सीएनजी, बायोगैस और इथेनॉल मिश्रित फ्यूल से चलेंगे। निर्माता का यह ऐलान सुजुकी मोटर कॉर्पोरेशन की विकास रणनीति का ही एक हिस्सा है। वर्तमान में कंपनी के लाइनअप में 14 सीएनजी मॉडल्स मौजूद हैं। और कंपनी की भारत में सीएनजी सेगमेंट में 70% की हिस्सेदारी है।
Suzuki Motor Corporation ने कहा, "हालांकि हम उम्मीद करते हैं कि भारतीय बाजार वित्त वर्ष 30 तक बढ़ेगा, उत्पादों से CO2 उत्सर्जन में कमी के बावजूद, हम यह भी उम्मीद करते हैं कि कुल CO2 उत्सर्जन राशि में बढ़ोतरी को रोका नहीं जा सकता है। हम बिक्री यूनिट्स को बढ़ाने और कुल CO2 उत्सर्जन को कम करने के बीच संतुलन बनाने की चुनौती देंगे।"
सुजुकी ने बायोगैस के वेरिफिकेशन(सत्यापन) के लिए भारतीय एजेंसी राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड और एशिया की सबसे बड़ी डेयरी निर्माता बनास डेयरी के साथ एक MOU साइन किया है। इसके अलावा कंपनी ने जापान की Fujisan Asagiri Biomass LLC में भी इंवेस्ट किया है। जो कि गाय के गोबर से प्राप्त बायोगैस की सहायता से बिजली प्रोड्यूस करती है। बता दें कि सुजुकी ने यह निवेश अक्टूबर 2022 में किया था।