निसान की 2030 से केवल इलेक्ट्रिक कारें बेचने की योजना, कंपनी के सीईओ ने कही ये बात
punjabkesari.in Tuesday, Sep 26, 2023 - 01:23 PM (IST)

ऑटो डेस्क. निसान 2030 तक पूरी तरह से इलेक्ट्रिक वाहन बनाने और बेचने के बारे में विचार कर रही है। अब तक कंपनी 10 लाख इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री कर चुकी है। निसान का मानना है कि आने वाला समय इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को हाेगा और इसके लिए यह कदम उठाना जरूरी है।
निसान के सीईओ Makoto Uchida ने कहा- "आखिरकार EV ही परिवहन के लिए सही समाधान है। 10 लाख से अधिक ग्राहक पहले ही हमारी इस यात्रा में शामिल हो चुके हैं और अब पीछे मुड़कर देखने का कोई रास्ता नहीं है। निसान यूरोप में 2030 तक पूरी तरह से इलेक्ट्रिक मोड पर स्विच कर देगी।"
कार निर्माता ने यह भी कहा है कि कई देश इस बात पर बहस कर रहे हैं कि आंतरिक दहन इंजन (ICE) वाले मॉडल्स की बिक्री पर कब प्रतिबंध लगाया जाए। निसान 2030 तक यूरोप में 100 फीसदी EV हासिल करने की योजना पर प्रतिबद्ध है।