World Boxing championship में निखित जरीन ने जीता गोल्ड, महिंद्रा ने गिफ्ट की Thar SUV
punjabkesari.in Monday, Mar 27, 2023 - 11:45 AM (IST)

ऑटो डेस्क: बॉक्सर निखित जरीन ने हाल में भारत की सिर गर्व से ऊंचा किया है। निखित ने दिल्ली में आयोजित world Boxing championship में गोल्ड मेडल हासिल किया है। उन्होंने ये मेडल गुयेन थी टैम को 5-0 से हराकर जीता है। इस चैम्पियनशिप में उन्हें 100,000 डॉलर की राशि इनाम में मिली है, जिससे वे अपने लिए मर्सिडीज कार खरीदना चाहती थीं। हालांकि इसके तुरंत बाद ही महिंद्रा ने विजेता को थार देने का ऐलान कर दिया, जिसके बाद उन्होंने अपना प्लान बदल दिया।
निखित ने बताया पहले वह पुरस्कार राशि से एक मर्सिडीज कार खरीदने वाली थीं, लेकिन महिंद्रा थार गिफ्ट में मिलने के बाद मैं अपने माता-पिता को उमराह के लिए भेजना चाहती हूं क्योंकि रमजान चल रहा है। मैं इस बारे में उनसे घर पर बात करूंगी। 'उमरा' मक्का और मदीना के जुड़वां मुस्लिम पवित्र शहरों के लिए एक तीर्थयात्रा है।
बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ कि महिंद्रा एंड महिंद्रा ने इनाम के तौर पर भारतीय खिलाड़ियों को ब्रैंड न्यू गाड़ी गिफ्ट में दी है। इससे पहले गोल्ड मैडलिस्ट जैवलिन चैम्पियन नीरज चोपड़ा को एक्सयूवी 700 दी थी।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

जिनपिंग का सेना को आदेश- चीन की रक्षा के लिए सीमाओं पर बन जाएं ‘फौलादी ताकत''

Kalashtami: आज आपका हर दुख हरेंगे बाबा भैरव, जानें कैसे

NCP में बड़ा बदलाव, सुप्रिया सुले और प्रफुल्ल पटेल होंगे NCP के कार्यकारी अध्यक्ष

Sawan 2023: इस बार बनेगा अद्भुत संयोग, 30 की बजाय 59 दिन का होगा सावन...10 जुलाई को पहला सोमवार