2023 में लॉन्च होगा इनोवा क्रिस्टा का नेक्सट जेनरेशन मॉडल, जानें क्या कुछ होगा खास
punjabkesari.in Friday, Aug 05, 2022 - 06:43 PM (IST)

ऑटो डेस्क: Innova Crysta भारत में पेश की गई Toyota की काफी पापुलर MPV है। जिसे लेकर अब जानकारी सामने आई है कि कंपनी 2023 में इस लोकप्रिय MPV के नेक्सट जेनरेशन मॉडल को लॉन्च करेगी। 2023 क्रिस्टा के इस नए मॉडल को लेकर ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि इसमें इंजन सहित अन्य कई बदलाव किए जाएंगे। तो चलिए जानते हैं कि 2023 क्रिस्टा में कौन-कौन से बदलाव किए जाने वाले हैं-
हाइब्रिड इंजन किया जा सकता है शामिल-
अपकमिंग Innova Crysta में मुख्य बदलाव इसके पावरट्रेन में किया जाने वाला है। और इस बदलाव को लेकर ऐसा कहा जा रहा है कि इसके इंजन को हाइब्रिड इंजन के साथ रिप्लेस किया जाएगा। लेकिन मौजूदा समय में इनोवा क्रिस्टा में 2.7-लीटर पेट्रोल और 2.4-लीटर डीजल इंजन दिया गया है। जिसमें पेट्रोल इंजन 166 hp की पावर पर 245 nm जेनरेट कर सकता है, जबकि डीज़ल इंजन 150 hp की पावर और 360 nm टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। ट्रांसमिशन के लिए इसे मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है।
FWD DNGA मॉड्यूलर प्लेटफार्म पर होगी बेस्ड-
इंजन में बदलाव के अलावा नई Innova को FWD DNGA मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म पर डेवलप किया जाएगा,जबकि मौजूदा इनोवा RWD IMV प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है। डिज़ाइनिंग की बात करें तो इसके एक्सटीरियर को चेंज करते हुए इसमें बड़े ग्रिल, स्लीक एलईडी हेडलैम्प्स, नए अलॉय व्हील्स, नए डिज़ाइन किए गए फ्रंट और रियर बंपर, ट्वीड टेललाइट्स और एक नया टेल सेक्शन दिए जाने की संभावना है।
इतनी होगी अनुमानित कीमत-
2023 टोयोटा इनोवा क्रिस्टा की कीमत 18 लाख रुपए से लेकर 26 लाख रुपए के बीच की हो सकती है। हालांकि, टोयोटा की ओर से इसके लिए कोई जानकारी शेयर नहीं की गई है। राइवल्स की बात करें तो सीधे तौर पर मार्केट में इसका कोई भी प्रतिद्वंदी नहीं है। और शायद इसी कारण से मार्केट में इसकी काफी अच्छी सेल दर्ज की गई है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
माफिया मुख्तार अंसारी की पत्नी अफसा पर बड़ी कार्रवाई, प्रशासन ने 6 करोड़ 30 लाख की जमीन को किया कुर्क

बेंगलुरु में अमेरिकी वाणिज्य दूतावास हो तो अच्छा होगा, अंतिम निर्णय अमेरिकी अधिकारियों का है: जयशंकर

Recommended News

आवारा पशु के सामने आने से हुआ हादसा, पेड़ से टकराई कार, दो की मौत

संभल: किसान की धारदार हथियार से निर्मम हत्या, आपसी रंजिश में हत्या की आशंका

गोपालगंज किराना व्यवसायी के अपहरण कांड का खुलासाः पुलिस ने यूपी-बिहार के 4 अपराधियों को किया गिरफ्तार

रविवार के दिन करें इन चीज़ों का दान, धन धान्य में नहीं होगी जरा भी कमी